Breaking News

क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रों को

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के दो मेधावी छात्रों लमीह रजा एवं शाह मोहम्मद उमर फारूकी अन्तर-विद्यालय क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (ए.एस.आई.एस.सी.) के तत्वावधान में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत लमीह रजा ने सीनियर कैटगरी में ‘टेक्नोलॉजी क्रिएट्स मोर जॉब दैन इट एलीमिनेट्स’ विषय पर अपनी लेखन प्रतिभा का परचम लहराकर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया जबकि शाह मोहम्मद उमर फारूकी ने सब-जूनियर कैटेगरी में ‘स्मार्टर गैजेट्स मेक माइंड डम्ब’ विषय लेखन कर प्रथम पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों ने न सिर्फ अपनी रचनात्मक सोच व लेखन क्षमता की छाप छोड़ी अपितु अंग्रेजी भाषा में अपने ज्ञान का भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. अपनी छात्रों को इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु सदैव प्रेरित करता है, जिससे न सिर्फ उनका ज्ञानवर्धन हो अपितु आत्मबल भी बढ़े।

Loading...

Check Also

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी शिविर में फायरिंग का वार्षिक प्रशिक्षण करवाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी, लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ...