Breaking News

क्या आप अमिताभ बच्चन के इन सवालों का जवाब दे सकते हैं?

.नई दिल्ली: टीवी के मशहूर टीवी क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) का आगाज सोमवार से हो गया. 74 वर्षीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बार यह प्रोग्राम का 9वां संस्करण है. आज हॉट सीट पर इस संस्करण के दूसरे प्रतियोगी हरियाणा के श्री किशन यादव थे, जो पहले दिन से ही हॉट सीट पर बैठे थे. पहले ही दिन किशन यादव ने 12 सवालों के सही जवाब को देकर और तीन लाइफ लाइन खोकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीत चुके थे.किशन यादव ने जीते 3.2 लाख रुपये

थोड़ा परिचय के बाद बिग-बी ने दूसरे दिन का खेल शुरू किया. किशन यादव ने इसके बाद अपनी बची हुई लाइफलाइन जोड़ीदार का इस्तेमाल भी किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब.. ’15 अगस्त, 1947 को दिल्ली में किस वायुसेना अधिकारी को दिल्ली के लाल किले के ऊपर फ्लाई-पास्ट का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ था’. हालांकि लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद भी उन्होंने गलत जवाब दिया और वह सिर्फ 3.2 लाख रुपये ही जीतकर घर जा सके!जरीना सलीम हॉट सीट पर पहुंची
इसके बाद एक बार फिर से फास्टेस्ट फिंगर फस्ट में जीतने के बाद नागपुर की शिक्षिका जरीना सलीम हॉट सीट तक पहुंचीं. जरीना 17 में से सिर्फ 5 सवालों का सही जवाब ही दे सकीं और सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत सकीं.  इसके बाद  अर्चना शो में जुड़ीं. कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे एपिसोड का समापन जब हुआ तब तक अर्चना 40 हजार रुपये जीत चुकी थी.

अर्चना से पूछे गए कुछ सवाल
1. कौन सा शब्द चौंक जाने के लिए प्रयोग होता है?
2. किस सोशल नेटवर्किंग साइट में आप किसी को अनफ्रेंड कर सकते हैं?
3. हिंदू मान्यता अनुसार नारद मुनि को कौन सौ संगीत वाद्य यंत्र पकड़े हुए दिखाया जाता है?

Loading...

Check Also

ज़हरा एस खान ने ‘रोम बिम बॉम’ के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया

“रोम बिम बॉम” अब सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है सूर्योदय भारत समाचार सेवा ...