ब्रेकिंग:

कोविड-19: जम्मू कश्मीर में टीकाकरण में पीछे युवा, वैक्सीनेशन की कमी बन रही वजह

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने केंद्रशासित प्रदेश के लिए आगामी 10 जुलाई तक 20 लाख कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने की केंद्र से अपील की है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता ने केंद्र से यह अपील की।

डॉ. मेहता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 85 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 84 प्रतिशत अग्रिम मोर्चा कार्यकर्ताओं और 80 प्रतिशत 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जबकि 18-45 आयु वर्ग में केवल 10 प्रतिशत आबादी को ही टीका लगाया जा सका है।

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर में अभी कोरोना के 6,782 सक्रिय मामले हैं तथा रिकवरी दर 96.5 प्रतिशत, मृत्युदर 1.4 प्रतिशत मृत्यु दर और संक्रमण मामलों की दर 0.9 प्रतिशत है।

Loading...

Check Also

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने लुधियाना में नए रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लुधियाना : रेल राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com