
अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उसी रफ्तार से कोरोना के खौफ से अपनी जान देने वालों के मामले भी सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद समाजवादी पार्टी के एक नेता ने पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
दरअसल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता रमन जौहरी को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
हालांकि इसी बीच उन्होंने कोरोना वायरस के खौफ से दिल्ली-बरेली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस ने इस घटना को सुसाइड माना है। जबकि एक्सीडेंट होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम रमन को जिला अस्पताल लेकर गई थी लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कोरोना पॉजिटिव सपा नेता के सुसाइड से अब अस्पताल की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि रमन जौहरी समाजवादी युवजन सभा के महानगर बरेली अध्यक्ष समेत कई अन्य पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
रमन को अभी कुछ दिन पहले ही बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने दवा भी ली लेकिन बुखार नहीं उतरा, तो रमन ने कोविड जांच कराई। जिसके बाद बीती 25 अगस्त को आई जांच रिपोर्ट में वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
वह भोजीपुरा के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। वहीं अब सपा नेता की मौत के बाद सीएमओ ने सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat