
अशाेेेक यादव, लखनऊ। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 90 हजार के आंकड़े को पार गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 2259 नए केस सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2259 नए केस के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 90787 हो गई है। राज्य में फिलहाल 44849 एक्टिव केस हैं और अभी तक 42638 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3289 लोगों की जान गई है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना के 79 नए मरीजों के मिलने से कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 2148 हो गई है। प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इनमें से 1253 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं और 108 की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि 787 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं,
कोल्हापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोग पाए गए जबकि चार और लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई । जिला सर्जन डॉक्टर बी सी केम्पिप्टिल ने कहा कि अजरा के दो और गढ़िंगलाज तहसील के एक व्यक्ति सहित तीन लोगों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने से कुल मरीजों की संख्या 687 हो गई।
आज दोपहर तक चार कोरोना मरीज के ठीक होने के साथ ही ठीक हुए मरीजों की संख्या 476 हो गई थी। जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों में अजारा तहसील के 74, भूदरगढ़ के 68, चंदगढ़ के 72, गादिंगलाज के 78, गगनबावड़ा छह, हटकंगले के सात, कागल 56, करवीर 14, पन्हाला 25, राधानगरी 63, शाहूवाड़ी 174, शिरिल के सात, नगर पालिका क्षेत्र के 11, कोल्हापुर नगर निगम 24 और अन्य आठ लोग शामिल हैं
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					