ब्रेकिंग:

कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस के एम जोसफ और सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश भेजी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उतराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसफ और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है. केंद्र सरकार अगर प्रस्ताव को अपनी मंजूरी देती है तो इंदू मलहोत्रा देश की पहली महिला वकील होंगी जो सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनेंगी.कॉलेजियम में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अन्य जजों के साथ मिलकर इन दो नाम को तय किया है. गौरतलब है कि जस्टिस के एम जोसफ ने ही हाईकोर्ट में रहते हुए 21 अप्रैल 2016 को उतराखंड में हरीश रावत की सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को रद्द किया था.

अगर इंदू मलहोत्रा के नाम को मंजूरी मिलती है तो सुप्रीम कोर्ट में  जस्टिस आर बानूमति के बाद दूसरी महिला जज होंगी. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में तय 31 जज के पदों में से फिलहाल 25 जज हैं. अभी 6 जजों के पद खाली हैं.

Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मंत्री शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com