ब्रेकिंग:

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह: वह दिन दूर नहीं जब पाक के कब्जे वाला कश्मीर होगा भारत का हिस्सा

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा होगा. सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करने का निर्णय जम्मू कश्मीर की वह स्थिति बहाल करने के लिए किया गया जैसे उसे उसके आखिरी शासक महाराजा हरि सिंह ने उसे सौंपा था. पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत दिया गया विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था जो 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आएगा. उन्होंने महाराजा हरि सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 समाप्त होने से जम्मू कश्मीर के आम लोगों को लाभ होगा, और उनका उत्पीड़न समाप्त होगा. वह दिन दूर नहीं जब पीओके भारत का हिस्सा होगा.” सिंह ने कहा कि जिस दिन राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले प्रावधानों को समाप्त किया गया वह दिन पुनरुत्थान और कायाकल्प का था. उन्होंने कहा कि यह दिन कुछ लोगों की लंबी और निस्वार्थ यात्रा के चलते आया है जिन्होंने इस दिशा में अथक प्रयास किया. मंत्री ने कहा कि पूरा देश मोदी सरकार के इस निर्णायक कदम का जश्न मना रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘निर्णय लिये जाने के बाद कोई कर्फ्यू, हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी रोकने के लिए कुछ पाबंदियां हैं.” जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर घाटी का आम व्यक्ति सरकार के निर्णय से खुश है और इससे उनका उत्पीड़न समाप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों पर लागू नियम अब जम्मू कश्मीर पर लागू होंगे, विशेष तौर पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों से जुड़े. सिंह ने कहा कि महाराजा हरि सिंह एक सच्चे देशभक्त और दूरदर्शी थे. इतिहास को उनके प्रति उदार होने की जरूरत है और उनके योगदान को सही परिप्रेक्ष्य में देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह को इतिहास में सही स्थान नहीं दिया गया. अब सरकार के इस साहसी निर्णय से महाराजा का सपना पूरा हुआ है.

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में सोमवार 27 अक्टूबर 2025 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com