Breaking News

किशोर कुमार के घर को तोड़ने पर कलेक्टर ने लगाई रोक

मुंबई : मशहूर सिंगर किशोर कुमार के पैतृक घर को तोड़ने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. नगर निगम ने मकान के पीछे के हिस्से को जर्जर होने के कारण खतरनाक करार देते हुए इसे गिराने के लिए नोटिस चस्पा किया था.

कुमार के घर को तोड़े जाने की खबरें आग की तरह चारों तरफ फैल चुकी थीं. इसके बाद कलेक्टर अभिषेक सिंह ने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया है. कलेक्टर ने कहा कि उनके रहते हुए किशोर कुमार के घर को तोड़ने नहीं दिया जाएगा.

किशोर कुमार का घर गौरीकुंज खंडवा नगर के बाम्बे बाजार में स्थित है.

खंडवा नगर निगम के आयुक्त जेजे जोशी ने बताया था कि इस मकान में कोई नहीं रहता है इसलिए नोटिस मकान पर चस्पा किया गया है. इसमें मकान मालिक को मकान के खतरनाक हिस्से को गिराने के लिये कहा गया है.

किशोर कुमार, अशोक कुमार और अनूप कुमार ने अपने जीवन के सुनहरे पल इसी मकान में बिताए हैं.

कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को खंडवा में हुआ था. खंडवा से वह मुम्बई चले गए थे. वह हमेशा वापस अपने जन्मस्थान खंडवा आना चाहते थे. लेकिन मृत्यु से पहले उनकी यह अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी.

उनकी मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार खंडवा में ही किया गया था.

Loading...

Check Also

ज़हरा एस खान ने ‘रोम बिम बॉम’ के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया

“रोम बिम बॉम” अब सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है सूर्योदय भारत समाचार सेवा ...