ब्रेकिंग:

कार्यवाहक सीएम योगी ने कोरोना रोधी टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण,बच्चों से की बात

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना रोधी टीके के पहली डोज आज पूरे उत्तर प्रदेश में 300 केंद्रों पर दी जा रही है। प्रदेश भर में 12 से 14 आयु वर्ग के 84 लाख 64 हजार बच्चों को कोरोना रोधी  टीका लगना है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन हमारे पास है।

यह कहना है उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सिविल अस्पताल में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को लग रहे कोरोना रोधी टीके के केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार को करीब 300 केंद्रों पर 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। इसी के तहत राजधानी के हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में  12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए दो बूथ बनाये गए हैं। इन्हीं टीकाकरण केंद्रों का कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के खिलाफ,देश की लड़ाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़ी मजबूती के साथ लड़ा गया है,दुनिया ने भारत के कोरोना प्रबंधन की सराहना की है, सभी जगह भारत के कोरोना रोधी मॉडल को अपनाया गया है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है, कोरोना के खिलाफ 4 टी का फार्मूला हम लोगों ने लागू किया है , ट्रेस, टेस्ट ट्रीट तथा टीका इन सब में उत्तर प्रदेश अग्रणी रहा है,उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा टेस्ट कराने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है,सर्वाधिक टीकाकरण देने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बच्चों को देने के लिए पर्याप्त वैक्सीन हमारे पास है। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण कराने आए बच्चों से बात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा टीकाकरण कराने आए बच्चों में काफी उत्साह है।

Check Also

अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाने का दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अमेरिका ने शनिवार तड़के वेनेजुएला पर ‘बड़े पैमाने पर हमला’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com