
राहुल यादव, लखनऊ। कानपुर मेट्रो परियोजना के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अंतिम ट्विन-यू गर्डर कल आधी रात को रख दिया गया। इसके साथ ही आईआईटी से मोती झील तक कॉरिडोर पर 09 किमी वायाडक्ट का काम पूरा हो गया है।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, “ मुख्यमंत्री द्वारा 15 नवंबर, 2019 को प्रथम पाइल का निर्माण प्रारंभ करने के बाद से मात्र साढ़े 22 माह की अल्प अवधी में इस तरह के कठिन कार्य को पूरा करना कानपुर वासियों के साथ और समर्थन से ही संभव हुआ है।”
कुमार केशव ने बताया कि 12 अगस्त, 2020 को पहले गर्डर का निर्माण शुरू किया था और कल 09 किमी के पूरे वायाडक्ट को पूरा कर लिया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat