नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आईएएस अधिकारी शाह फैसल के इस्तीफे को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस कदम से दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी। पूर्व वित्त मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि प्रथम कश्मीरी आईएएस टॉपर रहे फैसल ने जो कुछ भी कहा है, वह नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराता है। हालांकि दुखद है, लेकिन मैं शाह फैसल को सलाम करता हूं। उनके बयान का हर शब्द सच है और भाजपा सरकार को दोषी ठहराने वाला है। दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी। चिदंबरम ने कहा कि कुछ समय पहले ही महान पुलिस अधिकारी पंजाब के पूर्व डीजीपी और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त जूलियो रिबेरो ने भी यही बात कही थी,
लेकिन शासकों की तरफ से उन्हें आश्वासन का एक शब्द तक भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिकों के ऐसे बयानों से हमारा सिर अफसोस और शर्म से झुक जाना चाहिए। मोदी सरकार को लेकर रिबेरो ने तब कहा था कि देश को समावेशी विकास की जरूरत है न कि कुछ वर्गों की। बता दें कि फैसल ने सिविल सेवा अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को अपने फैसले की वजह कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं को बताते हुए कहा कि कश्मीरी लोगों तक पहुंचने के केंद्र सरकार के प्रयासों में ईमानदारी की कमी है। फैसल ने भारतीय मुसलमानों को हाशिये पर डाले जाने पर भी आक्रोश जाहिर किया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat