Breaking News

कर्ज में डूबे किसान ने पत्नी की साड़ी से लटककर किया सुसाइड

जयपुर।दौसा जिले में ब्याज पर कर्ज लेकर खेती करने वाले एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। किसान सोमवार को बैंक गया था और तभी से परेशान था। किसान शाम को घर से पत्नी की साड़ी लेकर जंगल की ओर निकल गया था। जिसका शव मंगलवार को जंगल में पेड़ पर लटका हुआ मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
– जानकारी के अनुसार, दौसा जिले के भाड़ रेज की ढाणी में बाबू लाल बैरवा अपने परिवार के साथ रहता था। बाबू लाल सोमवार को अपने बैंक गया था। घरवालों के अनुसार वह तब से ही परेशान था।
– शाम को बाबूलाल अपनी पत्नी की साड़ी लेकर जंगल की तरफ गया था। देर रात तक बाबूलाल घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसे खोजना शुरु किया। लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
– मंगलवार को सुबह जंगल में बाबूलाल की लाश पेड़ से लटकी मिली।
परिवार हाे गया बेसहारा
– किसानी कर अपने परिवार पालन पोषण करते थे। बाबूलाल की आत्महत्या के बाद अब इस परिवार का अब कोई सहारा नहीं बचा है।
– मृतक के चचेरा भाई ने बताया कि बाबूलाल ने गांव के लोगों के खेतों पर मजदूरी का काम करता था। खेतों की बुआई करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे इसके लिए उसने बैंक से ब्याज पर कर्ज लिया था। लेकिन वह उसे चुकता नहीं कर सका। इस बार बाबूलाल के खेत में फसल तो बोई लेकिन खेती बर्बाद हो गई यह देख कर वह परेशान रहने लगा।
– ब्याज न चुका पाने के चलते वह दुखी और परेशान हो गया और उसने जंगल में पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली।
Loading...

Check Also

जन्मदिन विशेष :……स्वर्ग से देख रहे नेता जी, टीपू अब सुल्तान बन गया !

1 जुलाई ( जन्मदिन विशेष ) मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...