न्यूयॉर्क में हुए IIFA 2017 के दौरान परिवारवाद विवाद को बढ़ावा देने वाले बयान को लेकर करण जौहर को सोशल मीडिया ट्रोल किया जा रहा है. इस मामले पर करण जौहर ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बात सिर्फ मजाक थी और बॉलीवुड में सिर्फ टैलेंट चलता है.
करण अभी न्यूयार्क में है और NDTV से बात करते हुए करण ने कहा कि मैं नेपोटिस्म के खिलाफ हूं क्योंकि बॉलीवुड में सिर्फ टैलेंट चलता है. यहां आपका काम बोलता है और आइफा में बोली गई मेरी बात सिर्फ मजाक थी. कंगना जब मेरे शो में आई थीं तो उन्होंने जो कहा वह सही था लेकिन में इस बात को भी मानता हूं कि मैं इस इंडस्ट्री में अपने पिता की वजह से हूं और उनके ही नाम को आगे ले जा रहा हूं. मुझे ऐसा लगता है कि आइफा में कही गई मेरी बात को गलत तरीके से देखा गया है और ऐसा कुछ भी नहीं था. मैं अपनी बात पर माफी चाहूंगा.
करण से पहले वरुण धवन ने भी अपने कमेंट के लिए ट्विटर पर पोस्ट करके माफी मांग ली थी. बात बढ़ती देखकर वरुण धवन ने ट्वीट कर माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरी हरकत से किसी को भी दुख पहुंचा मैं उसके लिए माफी चाहता हूं.’
दरअसल हुआ ये था कि जब मेटलाइफ स्टेडियम के मंच पर वरुण फिल्म ‘ढिशूम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार लेने पहुंचे तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह (वरुण) फिल्म उद्योग में आज इस मुकाम पर अपने पिता की वजह से हैं. इस पर सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘तुम यहां अपने पापा की वजह से हो.’
वरुण ने फिर करण पर मजाक में निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा, ‘आपकी फिल्म में एक गाना है…’बोले चूड़ियां, बोले कंगना.’ करण ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘कंगना न ही बोले तो अच्छा है…कंगना बहुत बोलती हैं.’ कंगना की गैर-मौजूदगी में उनका मजाक उड़ाए जाने को लेकर तीनों ट्विटर पर लोगों को निशाने पर आ गए हैं.