Breaking News

कटप्पा ने ढिंचक अंदाज में पूजा को किया ‘mute’, लोगों ने मनाया जश्न

नई दिल्ली : यू ट्यूब स्टार ढिंचैक पूजा के ऊपर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. पूजा को जिन वीडियो ने मशहूर बनाया. उन्हें यू ट्यूब से डिलीट कर दिया गया है. पूजा के गाने इंटरनेट पर तहलका मचा रहे थे. अब नजर नहीं आ रहे हैं. सिर्फ एक ही वीडियो यू ट्यूब चैनल पर नजर आ रहा है.

पूजा के फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करने पर वीडियो उपलब्ध नहीं का मैसेज आता है.

क्या है मामला

उनके फैंस को हैरानी है कि कैसे उनके यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट हो गए?

खबरों के मुताबिक, यह मामला कॉपीराइट्स का है. कटप्पा सिंह नाम के व्यक्ति ने कॉपीराइट को लेकर पूजा की शिकायत की थी.

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दिलों का शूटर वीडियो में पूजा बिना हेलमेट के स्कूटर चला रही हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह पूजा का एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है. इस मामले में कुछ लोग कटप्पा सिंह की तारीफ कर रहे हैं.

पूजा ने कई गाने गाए हैं लेकिन पूजा के सबसे हिट रहे वीडियो “सेल्फी मैंने ले ली है”, को दो करोड़ लोगों ने देखा है.

Loading...

Check Also

बॉलीवुड दीवाज़ लाई त्योहारी चमक : गणेश चतुर्थी के 5 शानदार लुक्स जो फैशन वॉर्डरोब में जरूर बुकमार्क करें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : यह वह समय है जब हमारी पसंदीदा जीन्स और टॉप्स ...