
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नई फिल्म ‘ओम: द बैटल विदइन’ में काम करने की घोषणा की है।
आदित्य रॉय कपूर ने 16 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर उनकी अगली फिल्म की घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा करेंगे और इसका नाम ‘ओम: द बैटल विदइन’ रखा गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने दिसंबर में शुरू हो जाएगी।
पहले कहा जा रहा था कि आदित्य की इस फिल्म में दिशा पाटनी और तारा सुतारिया को भी कास्ट किया जाएगा। हालांकि इस बारे में कोई सही जानकारी अभी तक नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2021 के बीच में कभी रिलीज की जाएगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat