
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने ग्रुप ए और बी के पदों परभर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। यह भर्ती ओडिशा ग्रुप-ए और बी के पदों को भरने के लिए की जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.opsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए चयन प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और एक इंटरव्यू के बाद किया जाएगा।
पदों का विवरण:
कैटेगरी 1
ओडिशा प्रशासनिक सर्विस, Group-A (जूनियर ब्रांच) – 137 पद
ओडिशा पुलिस सर्विस Group-A (जूनियर ब्रांच)) – 06 पद
ओडिशा फाइनेंस सर्विस Group-A (जूनियर ब्रांच) – 104 पद
कैटेगरी 2
ओडिशा कोऑपरेटिव सर्विस, (Group-B) – 8 पद
ओडिशा रेवन्यू सर्विस (Group-B) – 74 Posts
ओडिशा टेक्सेशन एंड अकाउंट सर्विस(Group-B) – 63 Posts
उम्र सीमा: 21 साल – 32 साल.
योग्यता: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां देखे पूरा नोटिफिकेशन – Click here
Suryoday Bharat Suryoday Bharat