
मुंबई। इंडियन सिनेमा की दुनिया में आज ऐश्वर्या रजनीकांत को सभी जानते हैं. अब वो जल्द ही एंट्री हैं। ऐश्वर्या पहले से ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।
अब वो प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा की फिल्म ‘ओ साथी चल’ को डायरेक्ट करने वाली हैं। आपको बता दें कि मीनू अरोड़ा ने बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ को भी प्रोड्यूस किया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऐश्वर्या रजनीकांत पहली हिंदी फिल्म डायरेक्ट करने वाली हैं। ये सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है जो कुछ सालों पहले मीडिया में काफी चर्चा में रही है। मीनू अरोड़ा ने इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा है कि ये सही बात है लेकिन वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हैं क्योंकि अभी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और इसके बाद कास्ट फाइनल की जाएगी।’
Suryoday Bharat Suryoday Bharat