नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने यहां सोमवार को कहा कि कंपनी वॉइस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवा के लिए पांच शहरों में परीक्षण कर रही है और इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
विट्ठल ने संवाददाताओं से कहा, “हम परीक्षण के मध्य में हैं। हम पहले ही पांच शहरों में परीक्षण कर रहे हैं। साल के अंत तक हम इसे लॉन्च करने में सक्षम होंगे।”
वीओएलटीई ऑपरेटर को बैंड को बदले बिना वॉइस तथा डेटा की सेवा प्रदान करता है।
Loading...