ब्रेकिंग:

एक बार फिर हुस्न के जलवे बिखेरेंगी ‘दिलबर’ गर्ल, इस गाने का आएगा अरबी वर्जन

फिल्म सत्यमेव जयते इसी साल 15 अगस्त पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने दिलबर को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं अब इस गाने का अरबी वर्जन भी बनने वाला है। हाल ही में इस गाने की शूटिंग के सेट से नोरा फतेही की तस्वीर सामने आई है। इस गाने की शूटिंग में नोरा फतेही का अंदाज भी पहले से काफी जुदा है। नोरा एक भारतीय लुक में दिखाई दे रही है। बता दें कि जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्म का ये गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। ये गाना मूल रुप से सुष्मिता और संजय की फिल्म सिर्फ तुम का था जोकि साल 1999 में रिलीज हुई थी।

उस वक्त भी ये गाना सुपरहिट ही रहा था। इसी गाने के रीमिक्स वर्जन को सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाप झावेरी ने अपनी फिल्म में शामिल किया था। इस गाने की खूब तारीफें हुईं थी और गाने में बैली डांस का तड़का लगाकर नोरा फतेही ने इंटरनेट और दर्शकों के दिलों पर बिजलियां गिरा दी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक फिल्म में सुनील और नोरा के बीच भी एक लव एंगल देखने को मिलेगा। फिल्म को सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Loading...

Check Also

“अपने फैन्स के लिए मेरी तरफ से तोहफा”: साई दुर्गा तेज के ‘असुरा आगमन’ ग्लिम्प्स ने मचाई धूम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘हनुमान’ के मेकर्स ने मेगा सुप्रीम हीरो साई दुर्गा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com