
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की तैयारी में लग गई हैं। कोरोना वायरस ने मनोरंजन इंडस्ट्री के काम करने के चलन को बदल दिया है। कंगना ने लॉकडाउन के बाद अपनी फिल्म धाकड़ पर काम शुरू कर दिया है।
कंगना स्क्रिप्ट की रीडिंग ऑनलाइन कर रही हैं। फिल्म के साथियों के साथ वह ऑनलाइन ही अपने किरदार और कहानी को समझने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने स्क्रिप्ट रीडिंग की कुछ फोटो शेयर की गई हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना की टीम की ओर से लिखा गया है कि कंगना रनौत के लिए ये वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन है क्योंकि फिल्म धाकड़ पर काम शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि एक्शन फिल्म धाकड़ में कंगना रनौत खतरनाक स्टंट खुद करती दिखेंगी। कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बॉयोपिक थलाइवी में भी नजर आएंगी।
`
Suryoday Bharat Suryoday Bharat