
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में चले सियासी घमासान के बाद आखिरकार एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है। तो वहीं बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर विधानसभा स्पीकर का चुनाव जीत गए हैं। लेकिन इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।
शिंदे ने विधानसभा में कहा कि, ये सरकार शिवसेना और बीजेपी की सरकार है। बता दें विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन बतौर मुख्यमंत्री यहां पहुंचे एकनाथ शिंदे ने कहा कि, ये सरकार बालासाहेब के हिंदुत्व के विचार को आगे लेकर आगे बढ़ रही है। साथ ही शिंदे ने कहा कि, उद्धव कैंप के कुछ लोग दावा कर रहे थे कि मेरे साथी कुछ विधायक हमारे सम्पर्क में हैं, मैंने उन्हें कहा था कि आप नाम बताइए मैं उन्हें विमान से भेज दूंगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat