
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,083 हो गया है। राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,66,728 हो गई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,229 नये मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में 1,927 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई।
राज्य में उपचार के बाद अब तक 5,39227 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। प्रसाद के मुताबिक वर्तमान में राज्य में 18,918 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर अब बढ़कर 95.23 प्रतिशत हो गई है।
उन्होंने कहा कि रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 1.23 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक 2.15 करोड़ से ज्यादा लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat