
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में भी काफी इजाफा हो रहा है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1,746 मामले सामने आए हैं। यहां आंकड़ा पिछले 75 दिनों में सबसे कम है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों के मुकाबले सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 21,495 पर रह गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक चार लाख 18 हजार 685 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोविड रिकवरी दर 91.65 प्रतिशत रह गई है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रविवार को प्रदेश में एक लाख 35 हजार 506 सैंपल की जांच की गई थी। अब तक प्रदूश में कुल एक करोड़ 31 लाख 47 हजार 388 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार समय-समय पर जिलों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को कोरोना गाइड लाइन और मास्क लगाने की हिदायत भी दी गई है। प्रदेश में तेजी से घट रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर यूपी सरकार ने राहत महसूस की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat