Breaking News

इस नदी के पानी में लग जाती है आग, जानिए क्‍या है रहस्‍य

वायोमिंग। आग और पानी दोनों पूरी तरह अलग-अलग हैं। पानी से आग को बुझाया जाता है। कहीं भी आग लगने की स्थिती में हम सबसे पहले पानी को ही तलाश करते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी चौंकाने वाली बात बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। अमेरिका के वायोमिंग में एक ऐसी नदी है जिसके पानी में आग लग जाती है। जो भी इस बारे में जानता है वो हैरान हो जाता है। हाल ही में फायर कर्मियों ने इस नदी की एक सन्‍न कर देने वाली फोटो रिलीज की है जिसमें पानी से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं।
विज्ञान से जुड़ा है मामला

सुनने में यह चौंकाने वाली बात जरूर है लेकिन इसके पीछे का रहस्‍य विज्ञान से जुड़ा हुआ है। दरअसल फायरमैन ने बीते 7 जुलाई को नदी के पास स्थित एक पुरानी फैक्‍ट्री का मुआयना किया। उसने पाया कि फैक्‍ट्री से भारी मात्रा में सल्‍फर नदी में बहाया जा रहा है। इतना ही नहीं वहां के आसपास के लोग कचरा नदी में ही फेंकते हैं जिसके चलते नदी में मीथेन गैस बनता है। चुकी म‍ीथेन गैस पानी के उपरी सतह पर तैरता रहता है इसलिए हल्‍की सी चिंगारी से भी नदी के उपर सतह पर आग लग जाती है।

हो रही है सांस की समस्या

फायर विभाग कर्मचारियों ने बताया कि नदी में सल्‍फर डाइऑक्‍साइड पूरी तरह मिल चुका है। इसके चलते त्‍वचा रोग और पानी से आने वाली बदबू से फेफड़े की बीमारी हो सकती है। इतना ही नहीं अगर इस गैस से सीधा संपर्क हुआ तो इंसान अंधा भी हो सकता है।

लोगों को लग रहा था चमत्‍कार

नदी के आसपास रहने वाले या फिर वहां से गुजरने वालों को पहले तो यह चमत्‍कार लगा लेकिन जबसे उन्‍हें इस जहरीली गैस के बारे में पता चला है वो घबराए हुए हैं। जांच टीम इस नदी के पानी की जांच कर रही है और फिलहाल फैक्‍ट्री को बंद करा दिया गया है।

क्‍या कहना है फायर डिपार्टमेंट का

फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि उन्‍हें पानी में आग लग जाने की सूचना मिली थी। जब वो वहां पहुंचे तो उन्‍होंने पाया कि पानी के उपर आग की लपटें बह रही हैं। उन्‍हें समझने में देर नहीं लगी कि यह आग कोई चमत्‍कार नहीं बल्‍कि सल्‍फर डाइऑक्‍साइड है। उन्‍होंने फौरन इस बात की सूचना अन्‍य विभाग को दी और अब पूरा इलाका सील कर दिया गया है।

Loading...

Check Also

पर्वत शिखर भागीरथी-II, फतह करने वालों का मध्य कमान मुख्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पर्वत शिखर भागीरथी-II के फतह करने के बाद अभियान के ...