नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है। प्रदेश में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार 16 से 23 अक्टूबर तक नामांकन करा सकेंगे। लेकिन गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं होने से कई सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी 16 अक्टबूर को गुजरात जाने वाले हैं इसलिए चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि क्या गुजरात में चुनाव आचार संहिता की घोषणा इसलिए नहीं हो रही क्योंकि नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को लुभावने जुमले देने वहाँ जा रहे हैं? जनता बीजेपी को चलता करने का मन बना चुकी है। बाकी पार्टियां भी इस बात पर सवाल उठा रही हैं कि जहां एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दो राज्यों में चुनाव तारीखों का एक साथ ऐलान करने में क्या परेशानी है? वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि गुजरात सरकार ने आचार संहिता लागू होने से बाढ़ राहत कार्य पर असर होने की बात कही है, जिसकी वजह से अभी तारीख़ों का ऐलान नहीं किया गया है ! लेकिन यह भी सर्वविदित है कि पूर्व प्रारम्भ कार्यों पर चुनाव अधिसूचना प्रभावी नहीं होती है !