ब्रेकिंग:

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में घूम रहे F-16 और T50i जेट फाइटर प्लेन्स, ये है वजह

इंडोनेशिया: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस दौरान मुस्लिम सिर्फ सुबह की सेहरी और शाम की इफ्तारी ही खाते हैं. इस बीच पानी तक नहीं पीते. रोज़े का समय सुबह फजर की नमाज़ से शुरू होकर शाम को मगरिब की नमाज़ तक होता है.मगरिब की नमाज के बाद ही रोजेदार का रोजा खोलते हैं. सेहरी का समय सुबह करीब 4 बजे का होता है, इस दौरान रोजदारों को जागने में कोई परेशानी ना हो, इसलिए इंडोनेशिया में एक कमाल का तरीका अपनाया जा रहा है. इंडोनेशिया में किसी भी मुस्लिम को सुबह सेहरी के लिए देरी ना हो इसलिए यहां की एयर फोर्स ने अनोखी तरकीब निकाली है.

इंडोनेशियन एयर फोर्स की टीम अपनी ट्रेनिंग के साथ-साथ सुबह सेहरी के लिए लोगों को जगा रही है. इसके लिए ये एयर फोर्स अपने जेट फाइटर्स प्लेन्स F-16 और T50i का इस्तेमाल कर रही है. इनका कहना है कि इन फाइटर प्लेन्स के शोर से लोग जल्दी उठेंगे और उनको सेहरी के लिए देरी नही होगी. इसके साथ ही एयर फोर्स के मेडिकल एक्सपर्ट का भी कहना है कि सुबह जल्दी ट्रेनिंग से इन फाइटर पायलट्स का ब्लड शुगर लेवल भी सही बना रहेगा. ये फाइटर प्लेन्स इंडोनेशिया के जावा द्वीप के पास मौजूद कुछ ही शहरों में उड़ रहे हैं. इनमें सुराबया, सुराकर्ता, क्लातेन , स्राजेन और योग्यकर्ता शामिल हैं.बता दें, रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है. 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है.

Loading...

Check Also

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शहद से जुड़ी अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए पहुंचे डेनमार्क

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / स्कैंडिनेविया – डेनमार्क : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com