नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा गुरुवार को प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी जनता को लुभाने के दांव खेल दिया. उन्होंने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर सरकार ऐसी नीतियां अपनाएगी जिससे आगे फिर ब्याज दरों में कटौती हो जाएगी. वित्तमंत्री यहां उद्योग से जुड़े एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद का अगला एजेंडा सीमेंट पर जीएसटी में कटौती करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा सत्ता में आए तो अगले दशक तक आर्थिक विकास की रफ्तार को बनाए रखने की जरूरत होगी.
सरकार वित्तीय समेकन को जारी रखेगी और उन नीतियों का अनुसरण करेगी जिससे आगे फिर ब्याज दरों में कटौती संभव होगा. नरेंद्र मोदी सरकार दूसरी बार सत्ता में आने की तैयारी में है. देश में आम चुनाव के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान का दौर अगले सप्ताह से शुरू होगा और चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे.आरबीआई ने गुरुवार को लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की. इससे पहले फरवरी में भी रेपो रेट में इतनी ही कटौती की गई थी.जेटली ने कहा कि सरकार सीमेंट पर जीएसटी घटाने पर विचार कर रही है. आवासीय क्षेत्र में जीएसटी की दरों में कटौती के बाद सीमेंट अंतिम मद बच गया है जो अभी तक 28 फीसदी जीएसटी स्लैब में है.
आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद वित्त मंत्री जेटली ने जनता को लुभाने के लिए खेला दांव
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat