Breaking News

आज सावन का पहला सोमवार, बम-बम भोले की भक्‍ति और जयघोष से गूंज उठे शिवालय

वाराणसी। आज से पवित्र सावन का महीना शुरू हो गया है। इस क्रम में भक्‍त अपने भोलेनाथ भगवान शिव दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच गए। जिसके परिणाम स्‍वरूप हर जगह बम-बम बोले के जयघोष से वातावरण भक्‍तिमय हो गया है। दिल्ली, वाराणसी, बिहार, झारखंड, एमपी हर जगह लोग हाथों में जल और दूध लिए भगवान शिव को चढ़ाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं।

मंदिरों में भोले के गुणगान

मंदिरों में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं।

वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ सहित कई शहरों में सुबह से ही लोग शिव मंदिरों के बाहर लम्बी कतारों में लगे हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, सावन में मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कि गए हैं।

बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, इलाहाबाद में मन कामेश्वर मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। पश्चिमी उप्र के कुछ संवदेनशील जिलों में पीएसी की कम्पनियां तैनात हैं।

 

Loading...

Check Also

पीडीए के माध्यम से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाना लक्ष्य : अखिलेश यादव 

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ...