
अशाेक यादव, लखनऊ। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के गुरुवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोकभावन में होगी।
सुबह 10:45 के करीब मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ पृथ्वीराज फिल्म देखेंगे। इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने पृथ्वीराज फिल्म को देखा और अक्षय कुमार व मानुषी छिल्लर की एक्टिंग को खूब सराहा। सूत्रों के मुताबिक़ यूपी सरकार पृथ्वीराज फिल्म को टैक्स फ़्री कर सकती है।
फिल्म की स्क्रीनिंग लोकभवन के ऑडिटोरियम में होगी। इस मौके पर एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat