Breaking News

आगरा के निजी अस्पताल में आग लगने से मालिक और उनके दो बच्चों की मृत्यु

सूर्योदय भारत समाचार सेवा आगरा : आगरा के एक निजी अस्पताल में बुधवार तड़के आग लगने से अस्पताल के मालिक और उनके दो बच्चों की मृत्यु हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा था तब अस्पताल का मालिक और उनका परिवार अंदर ही फंस गया, जो इमारत की पहली मंजिल पर रहते थे.

पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास कुमार ने बताया कि आग नरीपुरा इलाके में इमारत की पहली मंजिल पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी.

कुमार ने कहा, ‘निजी अस्पताल का मालिक और उनका परिवार इमारत की पहली मंजिल पर रहता था और भूतल पर अस्पताल था. हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.’

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान अस्पताल के मालिक रंजन (45), उनकी बेटी शालू (17) और बेटे ऋषि (14) की मृत्यु हो गई.

उन्होंने बताया कि दोनों घायल भी अस्पताल के मालिक के परिवार के सदस्य हैं, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

Loading...

Check Also

इला स्वाभिमान संस्था के पांचवें स्थापना दिवस का हुआ भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राजधानी में सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाली इला ...