बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि वह शुरूआत में शकीला की बायोपिक में काम नही करना चाहती थी। ऋचा चड्ढा, दक्षिण भारतीय फिल्मों की की मशहूर अदाकारा शकीला की बायोपिक में नकार आने वाली है। ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब उन्हें शकीला की बायोपिक ऑफर की गई थी, तो स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही उन्होंने फिल्म को मना करने का मन बना लिया था। ऋचा ने कहा, जब मुझे इस फिल्म के राइटर कहानी सुनाने आए थे तो मैंने पहले ही मन बना लिया था कि मैं यह फिल्म करुंगी ही नहीं, क्योंकि मुझे लगा वहां पर पता नहीं क्या करवाएंगे, बोल्ड सीन्स वगैरह ज्यादा हो जाएंगे, फालतू में मेरी इमेज खराब होगी, मैंने मन बना लिया था, मैं बिल्कुल नहीं करुंगी ,लेकिन उन्होंने जब कहानी सुननी शुरू की तो मैंने पूछा, आपने यह स्क्रिप्ट में लिखा है, या ऐसा सच में हुआ। तो उन्होंने बताया कि ऐसा हुआ और ऐसे पॉइंट कम से कम 4-5 बार आए कि जब मुझे विश्वास नहीं हुआ कि किसी की जिंदगी में ऐसी घटना घट सकती है, तब मैं समझी उनकी पर्सनोलिटी को, उनके स्टारडम को, उसके जीवन को, पर्सनल लाइफ को, माँ बाप और बहनों को। उन सबको जब मैंने समझा तो मुझे लगा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए।
आखिर क्यों शकीला की बायोपिक में काम नहीं करना चाहती थी ऋचा चड्ढा
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat