
ताइवानी कैरियर्स ने यह भविष्यवाणी की है कि एप्पल का ताजातरीन आईफोन 12 आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस से भी अधिक बिकेगा इकोनॉमिक डेली न्यूज के मुताबिक फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने एसेम्बली लाइन पर काम करने वाले वर्कर्स के लिए पहले से अधिक बोनस का ऐलान किया है, जिससे कि वे आईफोन 12 के डिमांड को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक उत्पादन कर सकें।
इसका कारण यह है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए काफी प्री-ऑर्डर आए हैं।
साल 2014 में लॉन्च आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस अपने क्रमश: 4.7 और 5.5 इंच के स्क्रीन के कारण काफी लोकप्रिय रहे थे और एप्पल ने इन दो फोन्स के कुल 13.56 करोड़ यूनिट्स बेचे थे। एप्पल ने अब अपना ताजातरीन आईफोन 12 लॉन्च किया है, जो कि 5जी कनेक्टिविटी से लैस है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat