Breaking News

अस्थियां विसर्जित करने संगम पहुंची ऐश्वर्या

इलाहाबाद। बॉलीवुड की जाने मानी अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ संगम नगरी इलाहाबाद पहुंची। यहां उन्होंने अपने दिवंगत पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान बेटी आराध्या और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक,पिता का अस्थि कलश लेकर बच्चन और राय परिवार के अन्य लोग विशेष चार्टेड प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बोट क्लब कीडगंज लाया गया। बोट क्लब से सभी सदस्यों को पीएससी जल पुलिस की बोट से संगम ले जाया गया, जहां तीर्थ पुरोहितों ने विधिवत पूजा पाठ के साथ अस्थि विसर्जन कराया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या राय की मां बृन्दा राय, भाई आदित्य राय के साथ ही नजदीकी रिश्तेदार और मित्रगण भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मार्च 18, 2017 ऐश्वर्य राय के पिता कृष्ण राज राय का निधन हो गया था। वो मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।

Loading...

Check Also

हस्तियों ने पर्यावरण एवं ग्लोबल गवर्नेन्स के मुद्दे पर छात्रों को जागरूक किया

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आमन्त्रण पर दुनिया की तीन नामचीन हस्तियों ...