
अशाेक यादव, लखनऊ। रौनाही थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में मुखबिर की सूचना पर बीती रात एसटीएफ लखनऊ की टीम ने छापा मारकर एक नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
फैक्ट्री से 255 पेटी अवैध देशी शराब, 44 ड्रम स्प्रिट, 22 अदद खाली स्प्रिट के ड्रम, 1 लाख विभिन्न ब्राण्ड के ढक्कन, 50 हजार छोटी बोतलें, एक अदद अल्कोहल मीटर, सान्द्रता मापक, 7 बोतल एफ़एबी, ओरेंज स्वीट, भारी मात्रा में क्यू आर कोड बण्डल, 65 हजार रैपर, पावर हाउस ब्राण्ड, 500 लीटर की 3 टंकी तैयार देशी शराब आदि चीजें बरामद कीं।
रौनाही थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए एसटीएफ के एडीशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह फैक्ट्री चार माह पूर्व 10 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में लगाई गई थी। राजेश सिंह के अनुसार फैजाबाद में सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्राण्ड ओह ओरेन्ज ब्राण्ड के नाम से बनाता था।
मौके से अभियुक्त पुष्कर जायसवाल, राकेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, रामू यादव को गिरफ्तार किया। एक अभियुक्त अमित जायसवाल फरार हो गया। इस प्रकरण में एसटीएफ के उप निरीक्षक घनश्याम यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है। यह फैक्ट्री जमीन के 10 फीट के नीचे चल रही थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat