न्यूयार्क: अमरीका में तेज आंधी-तूफान के कहर के चलते कुछ जगहों पर एमरजैंसी का ऐलान कर दिया गया है। इसको लेकर विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि इस बार तूफान के सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में टारनेडो के बढने की भी चेतावनी दी गई है। तूफान से अब तक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। इस तूफान का अधिक प्रभाव अमरीका के मिडवैस्ट में देखा गया है। यहां पर सैंकड़ों लोग इसकी वजह से घायल हो गए हैं और हजारों की संख्या में घर और पेड़ उखड़ गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल इसके कहर से जल्द निजात मिलने की संभावना कम है।
ओक्लाहोमा, ओहियो, पेन्सिलवेनिया और पश्चिमी वर्जीनिया में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है। न्यूजर्सी से लेकर न्यूयॉर्क तक सब इससे प्रभावित है। नेशनल वेदर सर्विस ने इस वर्ष करीब 934 टारनेडो रिपोर्ट हासिल की है। पिछले साल की तुलना में यह कहीं ज्यादा है। पिछले वर्ष करीब टारनेडो की 743 रिपोर्ट हुई थीं। वहीं गत 30 दिनों में ही करीब 500 टारनेडो रिपोर्ट हो चुकी हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में टारनेडो के बढने की भी चेतावनी दी गई है। तूफान से अब तक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं।
अमेरिका में तूफान का कहर: टूट सकते हैं सारे रिकार्ड, चेतावनी जारी
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat