
नई दिल्ली। अमेजन इंडिया ने विद्यार्थियों के लिए एकीकृत लर्निंग कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। इसके जरिये छात्र-छात्राओं को एप्लायड मशीन लर्निंग (एमएल) कौशल प्रदान किया जाएगा। जिससे वे नई प्रौद्योगिकी में करियर के लिए तैयार हो सकेंगे। अमेजन इंडिया ने रविवार को बयान में कहा कि यह कार्यक्रम ‘एमएल समर स्कूल’ विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग में प्रशिक्षण के लिए शुरू किया गया है।
इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न उद्योगों के लिए कौशल की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में एमएल की बुनियादी अवधारणाओं को शामिल किया जाएगा। साथ ही इन्हें तीन दिन के पाठ्यक्रम के जरिये उद्योग के व्यावहारिक एप्लिकेशंस से भी जोड़ा जाएगा। अमेजन इंडिया ने बयान में कहा कि एमएल समर स्कूल के भागीदारों का चयन ऑनलाइन आकलन के जरिए किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat