अहमदाबाद : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से यह साफ करने को कहा है कि जय शाह की कंपनी ‘‘किस तरह का व्यापार’’ करती है। विपक्षी पार्टी ने मामले में उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों के एक आयोग से जांच कराये जाने की मांग की है !
कांग्रेस नेताओं पृथ्वीराज चव्हाण, राज बब्बर और रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह का किस तरह का व्यापार था, देश इसे लेकर सच्चाई जानना चाहता है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों की सदस्यता वाले एक जांच आयोग के गठन की मांग की। तीनों नेताओं ने साथ ही प्रधानमंत्री से मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा और अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग दोहरायी।
अमित शाह यह साफ करें कि जय शाह की कंपनी ‘‘किस तरह का व्यापार’’ करती है : कांग्रेस
गौरतलब है कि समाचार पोर्टल ‘द वायर’ ने हाल में अपनी एक खबर में दावा किया था कि 2014 में भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने के बाद से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई।
Loading...