Breaking News

अमित शाह यह साफ करें कि जय शाह की कंपनी ‘‘किस तरह का व्यापार’’ करती है : कांग्रेस

अहमदाबाद : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से यह साफ करने को कहा है कि जय शाह की कंपनी ‘‘किस तरह का व्यापार’’ करती है। विपक्षी पार्टी ने मामले में उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों के एक आयोग से जांच कराये जाने की मांग की है !
कांग्रेस नेताओं पृथ्वीराज चव्हाण, राज बब्बर और रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह का किस तरह का व्यापार था, देश इसे लेकर सच्चाई जानना चाहता है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों की सदस्यता वाले एक जांच आयोग के गठन की मांग की। तीनों नेताओं ने साथ ही प्रधानमंत्री से मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा और अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग दोहरायी।

गौरतलब है कि समाचार पोर्टल ‘द वायर’ ने हाल में अपनी एक खबर में दावा किया था कि 2014 में भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने के बाद से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई।
Loading...

Check Also

संवेदनशील सीएम धामी के नेतृत्व में सिल्क्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, सभी मजदूर सुरक्षित

टनल में फंसे मजदूरों को बचाने की मुहिम लाने लगी है रंग सुनील तिवारी, देहरादून ...