ब्रेकिंग:

अब नेशनल हाईवे पर होगी कैशलेस टोल वसूली, जानिए NHAI ने और क्या कहा?

एनएचएआई ने गुरुवार को कहा कि सरकार के फास्टैग को अनिवार्य करने के साथ ही उसने राष्ट्रीय राजमार्गों पर शत प्रतिशत कैशलेस टोल वसूली की व्यवस्था लागू की है।

एनएचएआई ने एक बयान में कहा, ”15/16 फरवरी 2021 की मध्य रात्रि से टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए अनिवार्य रूप से उपयोगकर्ता शुल्क के भुगतान संबंधी दिशा निर्देशों के बाद एनएचएआई ने सफलतापूर्वक देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल वसूली को शत प्रतिशत कैशलेस कर दिया है।”

बयान में कहा गया कि पिछले दो दिनों में 2.5 लाख से अधिक टैग की बिक्री के साथ नई व्यवस्था को लेकर उपयोगकर्ताओं का रुख सकारात्मक है। बयान में यह भी बताया गया कि करीब 60 लाख लेनदेन के साथ फस्टैग के जरिए दैनिक टोल संग्रह 17 फरवरी 2021 को 95 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर को पार कर गया।

Loading...

Check Also

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया जा रहा है सतर्कता जागरूकता सप्ताह, प्रतिज्ञा से सप्ताह का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com