Breaking News

अपनी अदाकारी से दुनिया को हँसाने वाला, हम सबको रुला कर चला गया- विराज सागर दास

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ । बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने कहा कि कॉमेडी को एक नया आयाम देने वाले, दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन अभिनेता राजू श्रीवास्तव जी पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जिनका आज निधन हो गया । स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव उन कलाकारों में गिने जाते थे जिन्होंने कभी भी अपनी स्थानीय भाषा को नही छोड़ा जिसमे वो पले बढ़े ।

उन्होंने कहा कि उनकी अदाकारी और कॉमेडी ने हमेशा ही यूपी के कानपुर की स्थानीय भाषा की झलक दिखाई और सुनाई देती रही । ‘‘गजोधर भईया’’ के नाम से विख्यात राजू श्रीवास्तव काफी दिनों से जीवन के लिए लड़ रहे थे । मैं प्रभू से प्रार्थना करता हूं कि राजू श्रीवास्तव को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।

Loading...

Check Also

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी शिविर में फायरिंग का वार्षिक प्रशिक्षण करवाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी, लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ...