Breaking News

अनुष्का शर्मा को मिला सेलिब्रिटी होने का फायदा

मुंबई : अनुष्का शर्मा को बॉम्बे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने क्लीन चिट दे दी है. कुछ महीने पहले अनुष्का को बीएमसी ने नोटिस भेजा था. वहीं इस जवाब से अनुष्का के पड़ोसी सुनील संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि अनुष्का को सेलिब्रिटी होने का फायदा मिल रहा है.

दरअसल अनुष्का के पड़ोसी ने उनकी शिकायत की थी और उनपर आरोप लगाया था कि अनुष्का की फैमिली ने सोसाइटी की इजाजत के बिना ही इलेक्ट्रिक बॉक्स लगवाया है, जिससे बिल्डिंग में कभी भी आग लग सकती है.

शिकायत पर बीएमसी ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया, जिसके बाद अनुष्का को नोटिस भेज कर बॉक्स लगवाने पर आपत्ति जताई गई.

बीएमसी के सहायक इंजीनियर (बिल्डिंग एंड फैक्ट्री डिपार्टमेंट) ने बत्रा को लिखा है कि बिजली का बॉक्स अनुष्का के घर की दीवार पर है और जिस रास्ते को शिकायत में कॉमन पैसेज बताया गया है, वह अनुष्का के पिता की संपत्ति है.

अनुष्का वर्सोवा की बद्रीनाथ बिल्डिंग के 20वें माले पर रहती हैं. सुनील बत्रा इस बिल्डिंग में 16वें और 17वें फ्लोर के मालिक हैं.

सुनील ने कहा था कि अनुष्का ने अपने घर के बाहर जो बड़ा बॉक्स लगा दिया है. उसमें से फ्लोर के साथ-साथ सेंट्रल एसी की वायरिंग भी होकर जाती है.

सुनील ने अपनी शिकायत में कहा कि वह फायर ब्रिगेड नियमों का उल्लंघन है. हाई कोर्ट ने भी निर्देश है कि कॉमन रास्ते में किसी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए.

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा ...