ब्रेकिंग:

अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरा चालक व हेल्पर घायल

  • दिबियापुर औरैया मार्ग चिचौली सेंगर नदी पर घटी घटना
  •  नदी में पड़े ट्रक का नजारा एवं मौजूद पुलिस तथा जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती घायल चालक व हेल्पर

औरैया। मंगलवार की शाम दिबियापुर की ओर से औरैया की ओर जा रहा अनलोड ट्रक जैसे ही चिचौली सेंगर नदी पुल के समीप पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। जिससे ट्रक चालक व हेल्पर घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना पर थाना दिबियापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दिबियापुर की ओर से मंगलवार की शाम करीब 5 बजे औरैया की ओर जा रहा अनलोड ट्रक जैसे ही दिबियापुर औरैया मार्ग स्थित चिचौली सेंगर नदी पुल पर पहुंचा , उसी समय सामने से आ रहे एक ऑटो को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए सेंगर नदी के पानी में जाकर गिरा। जिससे ट्रक चालक राज किशोर 29 वर्ष पुत्र हरीलाल एवं हेल्पर सर्वेश 38 वर्ष पुत्र रामबाबू निवासीगण ग्राम क्योंटरा कोतवाली औरैया घायल हो गये। उनकी चीख-पुकार सुनकर राहगीर एवं पास पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और दोनों को ट्रक से बाहर निकाल कर 100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मनोज ने बताया कि उपरोक्त चालक एवं हेल्पर खतरे से बाहर हैं।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com