Breaking News

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- उत्तर प्रदेश में हुआ अपराध का बोलबाला

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश केे पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी अपराध का बोलबाला होने का आरोप लगाया है।

अखिलेश ने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं से संबंधित मीडिया रिपोर्टों के हवाले से गुरुवार को सोशल मीडिया पर कहा, “भाजपा 2.0 के राज में, यूपी डूबा अपराध में।
आज का अपराधनामा।”

अखिलेश ने बदायूं में पुलिस थाने के सामने एक व्यापारी की हत्या किये जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को ट्विटर पर अपने इस संदेश के साथ साझा करते हुए प्रदेश में अपराध बढ़ने पर चिंता जाहिर की है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बदायूं में एक गल्ला व्यापारी की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया।

इसमें सूदखोरों द्वारा व्यापारी से वसूली किये जाने के दौरान रकम न चुकाने पर पुलिस थाने के सामने ही उसकी हत्या कर दी गयी।

Loading...

Check Also

शरद यादव : सामाजिक न्याय के बड़े योद्धा का असमय जाना ……..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा विशेष : भारतीय राजनीति में क़रीब 50 साल तक सक्रिय रहे ...