
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने रोमांटिक कॉमेडी शो दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स की शूटिंग पूरी कर ली है। अक्षय ओबेरॉय पिछले कुछ समय से दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स की शूटिंग में व्यस्त थे। यह शो अनुजा चौहान द्वारा लिखित बुक पर आधारित है। अक्षय ने इस शो की फाइनल शेड्यूल कंपलीट कर ली है।
इस शो में अक्षय का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा वे एक ऐसे किरदार में नजर आयेंगे जिसे लोगों ने पहले कभी नही देखा होगा। अक्षय ओबेरॉय ने कहा, “इस शो के रिलीज होने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि हमने सफलतापूर्वक इस शो की शूटिंग पूरी की।
यह एक ऐसा शो है जिसने मुझे एक अलग रूप एक्सप्लोर करने में मेरी मदद की है। इस शो में मेरा किरदार बहुत ही दिलचस्प है और इसमें मजेदार एलिमेंट्स भी हैं। मुझे इस शो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat