लखनऊ। लखनऊ छावनी परिषद के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 08 मार्च 2018 को प्रातः 10 से 12 बजे तक लखनऊ छावनी के सदर बाजार स्थित कैन्ट जनरल अस्पताल में निःशुल्क ‘स्वास्थ्य जाॅच शिविर’ का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान शिविर में कैंसर जाॅच, पैप स्मीर जाॅंच, ब्लड प्रेषर व खून की जाॅच जैसे हीमोग्लोबिन व यूरिक एसिड आदि की जाॅचें निःशुल्क की जायेगी।
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				