
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को शिंजो आबे के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके लिये यह विश्वास करना कठिन है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अब नहीं रहे। कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा कि आबे का एक हत्यारे की गोली का शिकार बनना सम्पूर्ण मानवता के लिये त्रासदी है। आबे को जापान के पश्चिमी हिस्से में चुनाव प्रचार के एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान शुक्रवार को गोली मार दी गई ।
गंभीर रूप से घायल आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे जापान की शक्तिशाली और प्रभावशाली हस्ती थे । कोविंद ने कहा, ‘‘ मेरे लिये यह विश्वास करना कठिन है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे अब नहीं रहे। वे एक महान राजनेता थे और उनके मिलनसार स्वभाव के कारण दुनियाभर में स्नेह मिला ।’’
राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी संवेदनाएं उनके परिजनों , प्रियजनों और जापान की जनता के साथ हैं। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat