ब्रेकिंग:

महंगा हुआ एलपीजी घरेलू सिलेंडर, एक जुलाई से बढ़ी हुई कीमतें लागू

अशाेेेक यादव, लखनऊ। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार एक जुलाई को मामूली बढ़ोत्‍तरी की गई है। अब बिना सब्सिडि वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में आज से 593 रुपये की बजाय 594 रुपये मिलेगा।

वहीं मुंबई में अब 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 4 रुपये 20 पैसे अधिक चुकाने होंगे। मुंबई में यह 620.20 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा। वहीं कोलकाता और चेन्नई में भी एलपीजी महंगी हुई है।

शहर  जुलाई का रेट जून का रेट
दिल्ली 594 593
कोलकाता 620.5 616
मुंबई 594 590.5
चेन्नई 610.5 606.5

इससे पहले दिल्ली में जून में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया था। वहीं, मई में में कीमतें 162.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी।

अगर 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो इसकी कीमत दिल्ली में 1139.50 रुपये से घटकर 1135 रुपये पर आ गई है। वहीं कोलकाता में अब यह 1197.50 रुपये, मुंबई में 1090.50 रुपये और चेन्नई में 1255 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा।

19 किलो वाले सिलेंडर की नई कीमत

शहर मूल्य रुपये में
दिल्ली 1135.5
कोलकाता 1197.5
मंबई 1090.5
चेन्नई 1255
Loading...

Check Also

चार साल बाद मिले अशोक गहलोत और सचिन पायलट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com