ब्रेकिंग:

बिहार: सांप ने महिला को काटा, महिला ने सांप को, दोनों की मौत

बिहार के गोपालगंज में एक महिला को सांप ने काट लिया और महिला ने सांप को भी कई बार काट लिया. दोनों की ही मौत हो गई है. महिला को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. जहरीले सांप से काटे जाने के बाद गांव वालों ने महिला को सलाह दी कि वह अपनी दांतों से सांप को काटे. इसके बाद उसने सांप पर कई बार वारकिया.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, 50 साल की रजंती देवी श्यापुर नाम के गांव में रहती थी. उनके पति नरेश चौबे एक किसान हैं. चौबे ने कहा कि गांव के कई बड़े-बुजुर्ग लोगों ने रजंती को सांप को काटने की सलाह दी थी.

गांव वाले ही सांप को पकड़कर लाए. रजंती के काटने के तुरंत बाद ही सांप की मौत हो गई. पति ने बताया कि रजंती की तबियत बिगड़ने पर हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर आरके सिंह ने कहा कि जिस वक्त उन्हें लाया गया, जहर फैल चुका था और हम कुछ नहीं कर सकते थे.

Loading...

Check Also

चार साल बाद मिले अशोक गहलोत और सचिन पायलट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com