
मुजफ्फरपुर (बिहार)। उत्तरी बिहार में फर्जी भारतीय मुद्रा नोट प्रकरण के कथित सरगना को मुजफ्फरपुर जिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एफआईसीएन से संबंधित कई मामलों के संबंध में आरोपी सुधीर कुशवाहा को वांछित घोषित कर रखा था। उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी था।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया, ‘‘पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जाल बिछाया और कुशवाहा को बृहस्पतिवार को मोतीपुर इलाके से दबोच लिया। वह पूर्वी चम्पारण जिले का रहने वाला है।’’ एनआईए ने 2015 में उसे भगोड़ा घोषित किया था। कांत ने बताया कि कुशवाहा की गिरफ्तारी के बारे में एनआईए को सूचित कर दिया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat