
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की आने वाली फिल्म ‘द घोस्ट’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘द घोस्ट’ के टीजर में नागार्जुन खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में नागार्जुन का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
मेकर्स पहले ही बता चुके थे कि ‘द घोस्ट’ में ऐसे एक्शन सीन्स होंगे, जिन्हें देख दर्शकों की सांसे थम सी जाएंगी और आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। ‘द घोस्ट’ एक तेलुगू फिल्म है, जिसे प्रवीण सत्तारू ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat