Breaking News

तस्करी कर लाए जा रहे 3 टन हाथी दांत

हनोई: उत्तरी वियतनाम में पुलिस ने अवैध कारोबार के खिलाफ अपनी हालिया कार्रवाई के तहत करीब 3 टन हाथी दांत जब्त किया है। ये हाथी दांत दक्षिण अफ्रीका से तस्करी करके लाए गए थे।
थान्ह होआ प्रांत की पुलिस ने बतायाकि पुलिस ने शनिवार सुबह एक ट्रक में बक्सों में रखे हाथी दांत बरामद किए।पुलिस की वेबसाइट पर की गई पोस्ट में ट्रक ड्राइवर के हवाले से बताया गया कि इन हाथी दांत को दक्षिणी डोंग नाई प्रांत से हनोई की राजधानी लाने के लिए उसे काम पर रखा गया था।

बहरहाल, पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में आगे कोई सूचना देने से इंकार कर दिया। पिछले साल वियतनाम के दक्षिणी व्यावसायिक केंद्र हो ची मिन्ह शहर में करीब सात टन हाथी दांत जब्त किए गए थे।

Loading...

Check Also

उद्यान मंत्री डीपी सिंह ने मॉस्को में ’आमरस-2023’ महोत्सव में सरकार का किया प्रतिनिधित्व

तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेश केे विभिन्न प्रजातियों के आम को किया गया प्रदर्शित सूर्योदय ...